Actor Ajaz Khan, arrested in the drugs case, has been found corona infected. He has been admitted to the hospital. Now there will be a corona test of those officers who are involved in the investigation of this case and came in contact with them. Ijaz Khan was tested two days ago and the result came positive on April 4.
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता एजाज खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उन अधिकारियों का भी कोरोना टेस्ट होगा जो इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं और उनके संपर्क में आए थे। दो दिन पहले एजाज खान का टेस्ट हुआ था और चार अप्रैल को रिजल्ट पॉजिटिव आया।
#Coronavirus #AjazKhan #CoronaPositive